उन्नाव। कंडक्टर बदलने के कार्य के चलते शहर के 17 मोहल्लों की बिजली आठ घंटे तक बंद रही। घंटों आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान हो गए।
सरोजनी नगर से कुंदन रोड को 132केवी लाइन आई है। इस लाइन के पैंथर कंडक्टर को बदलने का काम चल रहा है। सोमवार को शहरी क्षेत्र में सुबह नौ बजे पैंथर बदलने का काम शुरू किया गया। इस दौरान विद्युत सुरक्षा को लेकर शहर के तालिब सराय, कासिम नगर, छोटा चौराहा, नूरुद्दीननगर, प्रियदर्शनी नगर, इंदिरानगर, हिरननगर, एबी नगर, मोतीनगर, अनवरनगर, कृष्णानगर, पीतांबरनगर, नवीनमंडी व हुसैननगर चौराहा के पास, शेखपुर, सिंगरोसी, स्टेशन रोड मोहल्लों की आपूर्ति शाम पांच बजे तक बंद रही। विद्युत पारेषण खंड के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि 132 मेन लाइन का कंडक्टर बदले जाने के लिए शटडाउन लिया गया था। बताया कि पहले दो दिन काम होना था लेकिन त्योहारी सीजन के कारण केवल सोमवार को ही कार्य किया गया।
इंसेट-1
आज औद्योगिक क्षेत्र में आठ घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
उन्नाव। अवर अभियंता विजयपाल ने बताया कि सोनिक उपकेंद्र की टेस्टिंग का कार्य मंगलवार को किया जाना है। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक औद्योगिक क्षेत्र प्रथम द्वितीय, चमरौली, कोल्ड स्टोरेज, फ्लेविकान व आवास विकास फीडरों से जुड़े क्षेत्रों बिछिया, दही चौकी व गजौली आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।