लेह जा रहे राइडर की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत
गंजमुरादाबाद। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह आठ बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव की हवाई पट्टी के पास तेज रफ्तार राइडर की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा बाइक चालक को झपकी आने से हुआ।
पश्चिम बंगाल के जिला मुर्सिदाबाद के थाना बेरहानपुर के गांव चौनपुर लोकनाथपल्ली निवासी विक्रम बोथ्रा (29) पुत्र कमल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइकों पर साथ चल रहे साथी प्रलय हल्दर और विद्युत मजूमदार की सूचना पर पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथी प्रलय हल्दर ने बताया कि कि वह सभी राइडर हैं। 11 अक्तूबर को वह बाइक से लेह लद्दाख जाने के लिए निकले थे। पश्चिम बंगाल से लद्दाख की दूरी 2700 किलोमीटर है। इसमें 1000 किलोमीटर का सफर वह तय कर चुके थे। साथियों ने झपकी लगने से घटना होने की आशंका जताई है। छोटे भाई सोनू बोथ्रा के मुताबिक, विक्रम दो भाइयों में बड़ा था। वह राइडर था, पिता टायर के थोक व्यापारी हैं। विक्रम भी उन्हीं के काम में हाथ बंटाता थे। बेटे की मौत से मां ममता और अन्य परिजन बेहाल हैं। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
—————-
हादसा-दो
ननिहाल से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
फतेहपुर चौरासी। तकिया-हुलासीकुआं मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक पांच दिन पहले ही चंडीगढ़ से घर आया था।
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव नोनार निवासी वीरू (18) पुत्र छत्रपाल अपनी ननिहाल शकूराबाद स्थित मंशारानी मंदिर का मेला देखने नाना बैजूलाल के घर आया था। शनिवार को उसे तेज बुखार होने से वह शाम को तकिया चौराहा स्थित डॉक्टर को दिखाकर शकूराबाद जा रहा था। तकिया-हुलासीकुआं मार्ग पर फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के सीतापुर गांव के पास कोई वाहन उसे टक्कर मारते हुए निकल गया।
हेलमेट न लगाए होने से सिर में गहरी चोट से उसकी मौत हो गई। मृतक वीरू चंडीगढ़ में मजदूरी करता था। पांच दिन पहले ही वह घर आया था और तीन दिन से ननिहाल में था। मृतक की मां देशरानी, पिता छत्रपाल, छोटा भाई धीरू और बहन जाह्नवी सभी चंडीगढ़ में नौकरी करते हैं। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
————————
हादसा-तीन
मूर्ति विसर्जन से लौट रहे युवक की हादसे में मौत
अजगैन-मोहान मार्ग पर अजगैन कोतवाली के लखनापुर गांव के पास वाहन की टक्कर से बाइक सवार पकरिगवां निवासी अनूप (18) पुत्र प्रमोद की मौत हो गई। बाइक में बैठा दोस्त मनीष (19) घायल हो गया। परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बाइक सवार दोनों युवक मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन से लौट रहे थे। अनूप हाईस्कूल का छात्र था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
हादसा-चार
वाहन की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत
बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नौबतगंज निवासी मंशाराम (44) सब्जी बेचता था। शनिवार देर शाम सात बजे कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के गांव नानामऊ में सब्जी बेचकर साइकिल से घर लौट रहा था। वह नानामऊ पुल पर पहुंचा वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर जा गिरा और वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस उसे सीएचसी लाई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत से पत्नी सुमन, बेटा शुभम, प्रिंस, बेटी सिया और खुशी बेहाल हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
———————–
हादसा-पांच
दो बाइकों में टक्कर से युवक की मौत
औरास थानाक्षेत्र के मवई गांव निवासी वकील (25) पुत्र रामकुमार जलजीवन मिशन के तहत गांवों में पड़ने वाली पाइप लाइन में मजदूरी करता था। शनिवार सुबह 10 बजे वह बाइक से काम पर जा रहा था। लखनऊ-हरदोई रोड पर तिलोइया गांव के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में वकील की मौत हो गई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। पत्नी प्रिया के साथ चार साल की बेटी भूमि और दो साल का बेटा हिमांशु है।