
बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, पैदल चाल आदि प्रतियोगिताओं में 150 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। स्टेडियम में रोजाना सुबह शाम पसीना बहा रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ कृष्णा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर ली गई हैं। जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन मंडल स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा। संयोजक सोनू सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 50 खिलाड़ियाें का चयन जिला स्तर पर किया गया है। खिलाड़ी स्टेडियम में कोच कुशमेश कुमार की देखरेख में तैयारी कर रहे हैं।