मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक में स्लीपर बस पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ये बस दिल्ली से बलिया जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
![यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा: ट्रक से टकराई स्लीपर बस, 12 से अधिक यात्री घायल; हर तरफ मची थी चीख-पुकार Horrific Road Accident on Yamuna Expressway: Sleeper bus collides with truck More than 12 passengers injured](https://mandmbioscopenews.com/wp-content/uploads/2024/10/image-147.jpeg)
मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के स्लीपर बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दर्जनों यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुन पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया।
जानकारी अनुसार विनय ट्रैवल्स की स्लीपर बस बलिया से 50-55 यात्रियों को लेकर दिल्ली आ रही थी। बस में ज्यादातर यात्री नींद में थे। तड़के लगभग 4.30 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस के चालक विजय यादव को आगरा से नोएडा की ओर माइल स्टोन 74 पर अचानक नींद की झपकी लग गई, जिसके चलते बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा होते ही तेज आवाज के साथ यात्री जाग गए। हादसा देख चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर मौके पर राहगीर दौड़ लिए। सूचना पर इलाका पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। राहगीरों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।
हादसे में यात्री विजय यादव, हर्ष, पीतेश्वर कुमार, रायबहादुर, भानुप्रताप, अरशद, फूलचंद, शेखर, पवन, मनोज, विजय और ललित घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया। जहां से विजय, हर्ष, शेखर और अरशद की हालत गंभीर होने के चलते मथुरा रेफर कर दिया।
इलाका पुलिस ने बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर साइड में कराने के साथ ही यातायात सुचारू कराया। बाकी यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर रवाना कराया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा बस चालक को नींद की झपकी लगने के कारण हुआ है। घायलों को सीएचसी भिजवाया गया है। गंभीर घायलों को मथुरा भेजा गया है। वाहनों को साइड में कराकर यातायात सुचारू कराया है।