उन्नाव। दो दिन पहले 11वीं शरीफ के जुलूस के दौरान खुद को पत्रकार बताकर कार निकालने को लेकर विशेष वर्ग के युवक की पुलिस से कहासुनी हुई थी। बाद में युवक ने भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। युवक को सोहरामऊ थाने भेजकर नजरबंद किया गया था। जांच में वह हिस्ट्रीशीटर निकला। उस पर अलग-अलग थानों में दुष्कर्म सहित 10 मुकदमे दर्ज हैं।
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के सहरावां गांव निवासी मो. अरमान 15 अक्तूबर को 11वीं शरीफ के जुलूस में शामिल होने शहर आया था। यहां आईबीपी चौराहे से फैसल द्वार की तरफ गई सड़क पर गाड़ी निकालने को लेकर दारोगा अनिल सिंह से विवाद हुआ था। बाद में अरमान ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सोहरामऊ थाने भेजा था ताकि माहौल न बिगड़े।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जांच की तो वह सोहरामऊ थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। उस पर सोहरामऊ, मौरावां और सदर कोतवाली में 10 मुकदमे दर्ज मिले। सोहरामऊ थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।