औरास (उन्नाव)। थाना परिसर में बने कमरे की मरम्मत के बाद सफाई कर पोछा सुखाने लिए फैलाते समय सिपाही की करंट लगने से मौत के दूसरे दिन पुलिस ने जगह-जगह लटक रहे ‘मौत’ के तार हटवाए। सीओ के निर्देश पर सुरक्षा के लिए एमसीबी भी लगाई जा रही हैं।
औरास थाने में तैनात आगरा जिले के थाना खंदौली के गांव मल्लूपुर निवासी सिपाही हरेंद्र सिंह (45) थाना परिसर में ही बने सरकारी कमरे में दो अन्य सिपाहियों के साथ रहता था। पांच दिन पहले हरेंद्र ने इसी कमरे के पास खाली पड़े कमरे में अकेले रहने के लिए मरम्मत कराई थी। बुधवार सुबह कमरे की सफाई करने के बाद वह गीला टाट का पोछा, कपड़े फैलाने के बंधे तार पर फैला रहा था।
तार पास से ही निकले बिजली के तार में छू जाने से सिपाही हरेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई थी। सिपाही हरेंद्र सिंह दो अन्य सिपाही फुरकान अली और नसीर अली के साथ कमरे में रुकता था।
घटना के बाद गुरुवार रात दोनों साथी सिपाही उस कमरे में नहीं रुके। हादसे के चलते पूरा पुलिस स्टाफ गमगीन है। सिपाही की मौत के दूसरे दिन गुरुवार को सीओ अरविंद कुमार चौरसिया के निर्देश पर थाना परिसर में इधर-उधर बेतरतीबी से फैले बिजली के तार हटवाए गए।
हर कमरे के बाहर एक-एक एमसीबी भी लगवाई जा रही है ताकि शार्ट सर्किट होने पर तुरंत पॉवर कट हो जाए। सीओ ने बताया कि सर्किल के सभी थानों का ऑडिट कराया जाएगा, जहां भी तार कटे या गलत तरीके से लगे हैं, स्विच खराब हैं या टूटे हैं उन्हें भी बदलवाया जाएगा।