उन्नाव। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों 24 लाख की ठगी कर युवक ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। ठगी का पता चला चलने पर युवकों ने रुपये मांगे तो युवक जान से मारने की धमकी देने लगा।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। अजगैन कोतवाली के मकूर गांव निवासी प्रदीपकुमार, सूरज और रंजीत ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीघापुर कोतवाली के पाली घाटमपुर गांव निवासी राजन उर्फ राजेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही थी।
तीनों युवकों से आठ-आठ लाख रुपये के हिसाब से 24 लाख रुपये ले लिए। बाद में फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर प्रशिक्षण कराने के लिए लखनऊ भी भेजा।
जब रेलवे के उच्चाधिकारियों से इसकी जानकारी की गई तो फर्जीवाड़े की बात सामने आई। कोतवाल कोतवाली अवनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवकों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।