मुरादाबाद में सनसनी: महिला की गला काटकर हत्या.. तीस मीटर दूर मिला सिर, बच्चे की लाश मिली तो मचा गया हड़कंप

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में महिला का सिर कटा और सात साल के बच्चे का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। महिला की उम्र 30-35 साल और बच्चे का शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस दोनों की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है। 

Moradabad: Woman murdered by slitting her throat, head found 30 meters away, panic when child body was found

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव के जंगल में एक महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार दोपहर ग्रामीणों ने रामगंगा नदी किनारे झाड़ियों में सिर कटा शव पड़ा देखा तो सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो 30 मीटर की दूरी पर महिला का सिर पड़ा मिल गया।

इसी दौरान पुलिस को करीब 200 मीटर की दूरी पर करीब सात साल के एक बच्चे का शव रामगंगा नदी में मिला। अब तक महिला और बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला और बच्चे में कोई संबंध तो नहीं है।

देवापुर गांव के लोग बृहस्पतिवार को खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान हवा चलने पर अचानक उन्हें दुर्गंध आने लगी। उन्होंने रामगंगा नदी किनारे जाकर देखा तो झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा था, लेकिन उसका सिर गायब था। यह देखकर ग्रामीण सन्न रह गए।

उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फोरेंसिक टीम व एसओजी को भी मौके पर बुला लिया। टीमों ने आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया।

इसी दौरान घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर महिला का सिर पड़ा मिल गया। पुलिस टीमों ने इसके बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा। इस दौरान कल्याणपुर बाईपास पुल के पास रामगंगा में करीब सात साल के बच्चे का शव पड़ा मिल गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि महिला की उम्र करीब 30 से 35 साल होगी। शव आठ से 10 दिन पुराना लग रहा है। जबकि बच्चे का शव दो से तीन तीन पुराना लग रहा है। दोनों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!