Bahraich violence: बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा के पिता ने कहा कि वह और उनका परिवार योगी आदित्यनाथ से नाखुश नहीं है। बस उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है।
बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल के पिता ने एक बार फिर से न्याय न मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। सरकार ने हमें सहारा दिया है। बस जिस तरह से मेरे बच्चे को मारा गया है उस तरह से आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
महसी तहसील क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में मीडिया से बात करते हुए मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि योगी जी से हम मिले थे। उन्होंने हमारी बहुत मदद की है। हमको घर बनाने के लिए पैसा दिया है। हमको स्वास्थ्य कार्ड दिया है। नगद रुपया भी दिया है।
बेटी को नौकरी देने की बात कही है। उन्होंने आगे भी हरसंभव मदद की बात कही है। ऐसे में योगी सरकार से हम संतुष्ट हैं। लेकिन जिस तरह से हमारे बेटे को मारा गया है वो बहुत ही गलत हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे बेटे को मारा गया है उसे तरह से दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही हैं। ऐसे में हमारी यही इच्छा है कि दोषियों के खिलाफ भी उसी हिसाब से कार्रवाई हो। मृतक के घर के बाहर अभी भी पुलिस का पहरा है और ज्यादा लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है।
परिवार कर चुका है एनकाउंटर की बात
रामगोपाल मिज्ञा का परिवार पहले भी एनकाउंटर की बात कह चुका है। परिवार यह बात पहले दिन से कह रहा है कि आरोपियों का मकान गिराया जाए और उनके सामने ही आरोपियों को एनकाउंटर करके मार दिया जाए। बीते दिनों रामगोपाल की पत्नी ने भी वीडियो जारी करके न्याय देने की बात कही थी।