उन्नाव। लंबे समय से जाम का कारण बन रहीं चकलवंशी-संडीला राज्यमार्ग की दो पुलियों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 3.43 करोड़ का बजट जारी किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने दोनों पुलियों को चौड़ा करने के लिए काम भी शुरू कर दिया है।
चकलवंशी-संडीला-बिठूर स्टेट हाईवे घोषित है। एक तरफ यह परियर होते हुए बिठूर से जुड़ता है और दूसरी ओर संडीला हरदोई को जोड़ता है। इसी मार्ग से शारदा नहर निकली है। जिस पर मियागंज ब्लाक क्षेत्र के बरहाकला व कोरारीखुर्द में दो पुलिया बनी हैं। दोनों पुलिया की चौड़ाई करीब पांच मीटर है, जबकि लंबाई अलग अलग है। बरहाकला की पुलिया 3.6 मीटर और कोरारीखुर्द की 5.4 मीटर लंबी है।
स्टेट हाईवे होने से इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। बीच में कम चौड़ाई की पुलिया पर वाहन निकलने के दौरान जाम लग जाता है। इससे वाहन फंंस जाते हैं और लोग घंटों परेशान होते हैं। पूर्व में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने दोनों पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। प्रदेश सरकार ने दोनों पुलियों की लंबाई बढ़ाकर 12 मीटर करने के लिए मंजूरी दे दी है और बजट भी जारी किया है।
इसमें बरहाकला पुलिया के लिए 1.66 करोड़ व करोरीखुर्द के लिए 1.77 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। नहर में पानी कम होने से पीडब्ल्यूडी ने काम भी शुरू करा दिया है। क्षेत्रीय अवर अभियंता ने जेसीबी से खुदाई का काम शुरू कराया। साथ ही सरिया का जाल बनाने के लिए नापजोख भी शुरू कराई।
इनसेट-1———–
एक लाख की आबादी को होगा फायदा
यह मार्ग कानपुर और हरदोई को जोड़ता है। इसी मार्ग से वाहन उन्नाव होते हुए कानपुर व हरदोई आते-जाते हैं। वाहनों में भारी गाड़ियों की संख्या अधिक है। पुलिया बन जाने से वाहन आसानी से निकल सकेंगे। इससे लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। क्षेत्र की करीब एक लाख की आबादी को फायदा होगा।
कोट————
मियागंज क्षेत्र की दो पुलिया को 12 मीटर चौड़ी किए जाने की अनुमति मिल गई है। बजट भी स्वीकृत हो गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर काम शुरू कराया गया है। पुरानी पुलिया के समानांतर ही चौड़ी पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। पुरानी पुलिया से अभी यातायात चालू रहेगा।
– सुबोध कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माणखंड।