हसनगंज। कस्बे में सोनार वाली गली में एक दुकान में फिल्म की शूटिंग के दौरान रास्ता बंद कर दिया गया। मुख्य सड़क पर यातायात प्रभावित होने से चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब पांच घंटे के जाम में फंसकर लोग बेहाल रहे।
मुंशीगंज रसूलाबाद मार्ग पर हसनगंज कस्बे में सोनार वाली गली में रविवार सुबह 10 बजे एक सराफ दुकान में निशानची वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस दौरान प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने मेंहदीखेड़ा गांव के पास बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। करवाचौथ होने की वजह से खरीदारों की भीड़ पहुंचने से मुंशीगंज-रसूलाबाद मार्ग सहित हसनगंज कस्बे में यातायात बाधित हो गया। कुछ ही देर में चार किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गईं।
राहगीरों सहित एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। इस दौरान राहगीरों को बीबीपुर, चिरियारी सहित न्योतनी मार्ग होते हुए सात किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तीन बजे जाम खुलवाया। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि शूटिंग की अनुमति ली गई थी। कस्बे में लगे जाम को पुलिस कर्मियों को भेजकर खुलवाया गया था।