
गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सिरधरपुर गांव के पास सड़क घेरकर खड़ी डीसीएम में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। डीसीएम 30 फीट गहरी खंती में जा गिरी। दोनों वाहनों के चालक घायल हुए। एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
इटावा जिले के थाना जसवंतनगर के गांव पड़रपुरा निवासी डीसीएम चालक राजेश यादव (35) मथुरा से पानी के गैलन लादकर लखनऊ जा रहा था। आगरा- एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह पांच बजे बांगरमऊ कोतवाली के सिरधरपुर गांव के पास गाड़ी से आवाज आने पर वह रुका और चेक करने लगा। इसी दौरान राजस्थान के जिला अलवर से सरसों का तेल लादकर पटना जा रहा ट्रक डीसीएम में पीछे से भिड़ गया। डीसीएम, सुरक्षा ग्रिल तोड़ते हुए 30 फिट गहरी खंती में पलट गई।
हादसे राजेश व राजस्थान के जिला अलवर के थाना ततारपुर चौराहा के गांव मदारपुर निवासी ट्रक चालक शेर सिंह (39) घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पानी के गैलन सड़क पर बिखरने से एक घंटे तक एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि घटना में दोनों वाहनों के चालक घायल हुए हैं।