सफीपुर। एसडीएम को मियागंज सीएचसी के निरीक्षण में डाॅक्टरों के उपस्थिति रजिस्टर में कई कमियां मिलीं। उन्हें फ्लूड (सफेदा) के ऊपर डॉक्टर के हस्ताक्षर मिले। वहीं, गैरहाजिर डॉक्टर के नाम के आगे सीएल भी लिखा नहीं मिला। एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है।
कस्बे के मनोज कुमार ने पिछले दिनों डीएम से आयुष के डॉक्टर पर बाहर से एलोपैथी दवाएं लिखने और निजी पैथोलॉजी से जांच कराने की शिकायत की थी। इस पर गुरुवार को एसडीएम न्यायिक शिवेंद्र वर्मा मियागंज सीएचसी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सीएचसी प्रभारी डॉ. नितिन श्रीवास्तव के साथ बैठक की। इसके बाद वह ओपीडी में पहुंचे। एसडीएम को डॉ. कुमुद और डॉ. अर्पिता मरीज देखते मिलीं। इसमें से एक एलोपैथ व एक आयुष की डॉक्टर थीं। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और अलग-अलग कक्ष में बैठकर मरीज को देखने के निर्देश दिए।
इसके बाद अन्य चिकित्सकों के कक्ष में भी जाकर देखा। उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इस दौरान उन्हें डॉ. रेखा वर्मा के नाम के आगे हस्ताक्षर नहीं मिले। इस पर एसडीएम ने अधीक्षक से पूछा तो उन्होंने छुट्टी पर होने की जानकारी दी। एसडीएम को उपस्थिति रजिस्टर में कई जगह फ्लूड लगा मिला और उस पर डॉक्टर के हस्ताक्षर भी मिले। अधीक्षक ने डॉक्टर के नाम के आगे गुरुवार की तारीख में सीएल लिखा था। एसडीएम ने रजिस्टर की फोटो ली और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की बात कही।
गैरहाजिर वाले दिन भी रजिस्टर पर मिले डॉक्टर के हस्ताक्षर
26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन 12 बजे तक ओपीडी संचालन के निर्देश थे लेकिन सीएचसी की आयुष चिकित्सक डॉ. रेखा वर्मा अस्पताल नहीं पहुंचींं। इसकी शिकायत मरीजों ने सीएमओ से की थी। सीएमओ ने डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की थी। हैरानी की बात यह रही कि उस तारीख में एसडीएम को डॉक्टर के हस्ताक्षर रजिस्टर पर मिले।
इनसेट-2
दर्ज किए शिकायतकर्ता के बयान
एसडीएम ने शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि जिस पैथोलॉजी से डॉक्टर जांच लिखते हैं। उसका रजिस्टर मंगवाकर जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। पैथोलॉजी के रजिस्टर में मरीज के आगे डॉक्टर का नाम लिखा जाता है। इस पर एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।
—
उच्चाधिकारी को देंगे जांच रिपोर्ट : एसडीएम
सीएचसी का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा शिकायतकर्ता के बयान भी दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारी को भेजी जाएगी।
– शिवेंद्र वर्मा, एसडीएम