फतेहपुर चौरासी। लूट की घटना में गिरफ्तार शातिर लुटेरा ऊगू चौकी के सिपाहियों को गच्चा देकर मय हथकड़ी भाग गया। इस मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित किया है। पुलिस लुटेरे को पकड़ नहीं पाई है। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
आसीवन क्षेत्र के गांव टिकरा निवासी बैंक मित्र छेदनू प्रसाद से नौ सितंबर की देर शाम फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में 3.30 लाख की लूट हुई थी। 19 सितंबर को पुलिस ने एक लुटेरे अश्विनी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा था। दो अन्य सहयोगी मुश्ताक व लकी के नाम सामने आए थे। पुलिस ने कुछ दिन बाद ही मुश्ताक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि लकी फरार था।
इसकी विवेचना कर रहे ऊगू चौकी प्रभारी अजय शर्मा ने बुधवार को फरार लुटेरे लकी को गिरफ्तार कर चौकी लाए थे। उसे थाने में दाखिल नहीं किया था। लुटेरा चौकी में होने के बाद भी सिपाही मैच में व्यस्त हो गए और आरोपी हथकड़ी सहित मौके से भाग निकला था। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज अजय शर्मा और सिपाही में अतुल और विकास को निलंबित कर दिया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।