सफीपुर। नरहरपुर गांव में प्रधान के प्रतिनिधि और श्रमिक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने चार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
ग्राम प्रधान अंशिता की ओर से 19 अक्तूबर को एसडीएम नवीन चंद्र को शिकायती पत्र दिया गया था। इसमें बताया था कि सरकारी जमीन पर आरसीसी सेंटर का निर्माण उनके प्रतिनिधि मनोज कुमार त्रिपाठी ने शुरू कराया था। काम शुरू होने की सूचना पर गांव के विष्णुदत्त पांडेय, पंकज पांडेय, राजीव और विदुर पांडेय ने निर्माण में व्यवधान डाला था। यही नहीं उनके प्रतिनिधि और श्रमिक श्रीराम कुरील से गालीगलौज और मारपीट की थी। लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दी थी। एसडीएम ने पुलिस और राजस्व की दो टीमें गठित कर जांच कराई थी। इसमें मारपीट, गालीगलौज के साथ निर्माण रुकवाने की बात सही पाई गई थी। कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि जांच में मामला सही पाया गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।