सौ करोड़ से लगाएगा नया उद्यम, अभी भैंसा स्लाटरिंग का है लाइसेंस
सोनिक (उन्नाव)। स्लाटरिंग करने वाला अलाना ग्रुप अब मुर्गे का मीट भी विदेशों में निर्यात करेगा। नया उद्यम लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। आवेदन करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और रिपोर्ट शासन को भेजी है।
दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र साइट दो में अलाना ग्रुप की इंडाग्रो फूड्स लिमिटेड नाम से मीट निर्यातक इकाई है। अभी केवल भैंसा स्लाटरिंग की ही अनुमति है। ग्रुप भैंस के पैकेट बंद मांस विदेशों में भी निर्यात करता है। अब ये ग्रुप दही औद्योगिक क्षेत्र में ही एक नया उद्यम लगाने जा रहा है। करीब 17600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित होने वाले इस उद्यम में मुर्गे की स्लाटरिंग होगी और पैकेट बंद चिकन देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा।
रोजाना 40 हजार मुर्गों की स्लाटरिंग के लिए उद्यम स्थापना के लिए शासन से अनुमति मांगी है। अलाना ग्रुप के मैनेजर नीरज त्रिवेदी ने बताया कि क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर लिया है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। बताया कि ईटीपी सहित अन्य प्रदूषण के मानकों को ध्यान में रखते हुए फैक्टरी का संचालन किया जाएगा।
एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
करीब सौ करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लगने से एक हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसमें जिले के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। मैनेजर के मुताबिक, मुर्गे के लिए जगह-जगह खुले पोल्ट्री फार्मों से संपर्क किया जाएगा। प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी की रिपोर्ट देने के बाद अब जल्द ही शासन से अनुमति मिलने की उम्मीद है।
———————-
कोट————
उद्यम लगाने के लिए किए गए आवेदन पर शासन से रिपोर्ट मांगी गई थी। विभाग से एनओसी भी मांगी गई थी। इसके लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया था। पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। जो दिशा निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
– अनिल कुमार माथुर, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी