कानपुर में हुए एकता हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हत्याकांड के आरोपी के फोन की दो साल की चैट रिकवर करने में जुटी। जिम ट्रेनर एकता के पति को ऑफर दिया था। आइए जानते हैं कि वो क्या ऑफर था।
कानपुर में शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में बड़ा दावा किया गया है। एकता के पति ने यह दावा किया है। राहुल ने बताया कि एकता ने 2022 जून में मुझे भी ग्रीनपार्क में जिम जॉइन कराया था। उस समय तक एकता और विमल की काफी अच्छी जान पहचान हो गई थी। इसी के चलते जब विमल की राहुल से मुलाकात हुई तब पता चला कि उसकी डीएम कार्यालय में अच्छी पैठ थी। वह अक्सर महिलाओं से कहता भी था कि कैसा भी काम लेकर आओ मैं करवा दूंगा। राहुल ने बताया कि जब वह जिम जाते थे तो वह किसी न किसी बहाने से बात करने की कोशिश करता। कहता था कि आप बहुत सीधे हो। उसने सरकारी नौकरी लगवाने का भी ऑफर दिया था।
बीमार हुई तो पड़ोसी होकर भी रखा मां की तरह ध्यान
उधर, एकता की पड़ोसी शिक्षिका ने बताया कि एकता बहुत ही जल्दी सब पर विश्वास कर लेती थी। वो बहुत इमोशनल भी थी। समाजसेवा के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी आगे रहती। मैं बीमार हुई तो एकता ने मां की तरह मेरा ध्यान रखा। खाना-पीना सबकुछ एकता करती, मैंने मना भी किया लेकिन उसने कहा कि पड़ोसी होकर इतना तो कर ही सकते हैं।
मां के पास सोने के लिए भाई-बहन में हुआ था विवाद
वहीं, एकता की हत्या जिस दिन हुई, उससे ठीक एक रात पहले बेटे और बेटी के बीच मां के साथ सोने को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों ही मां से लिपटकर सोने की जिद कर रहे थे। अंत में एकता बीच में लेट गई और दोनों को ही अपने अगल-बगल लिटाकर सुला लिया। दोनों को ही यह नहीं पता था कि जिस मां की बाहों में वह आपस में झगड़े के बाद सो रहे हैं वहां दोबारा सोना उन्हें कभी नसीब नहीं होगा।
बच्चों ने की थी जिम न जाने की जिद
अगली सुबह यानी 24 जून को जब एकता जिम जाने के लिए तैयार होने लगी तो बच्चों की नींद टूट गई। दोनों ने ही जिम न जाने की जिद की, लेकिन एकता उन्हें यह कहते हुए अकेले छोड़कर चली गई वह जिम से जल्दी लौटकर आ जाएगी। मां के उस वायदे के बाद बच्चे फिर सो गए लेकिन न तो एकता को पता था और न ही बच्चे जानते थे कि वह अब दोबारा कभी नहीं मिल सकेंगे।
पूरे घर की कर्ताधर्ता थी एकता
पति राहुल ने बताया कि एकता ही पूरे घर की कर्ताधर्ता थी। कौन क्या खाएगा, किसे क्या पसंद है, कहां घूमने जाना है या भविष्य के लिए क्या-क्या प्लान करना है, सब कुछ एकता ही तय करती थी। बताया कि जब एकता के मरने की खबर पता चली तो बच्चों को नहीं बताया। हालांकि मोबाइल पर मेरे बेटे ने जब मां की फोटो के साथ खबर देखी तो चीखकर रो दिया।
मम्मी ने कहा था, 25वीं सालगिरह पर ग्रैंड पार्टी करेंगे
एकता की बेटी ने बताया कि पूरा परिवार 23 जून को एक रिश्तेदार की शादी की 25वीं सालगिरह की पार्टी में गए थे। कार्यक्रमा काफी बड़ा था। हम सब ने वहां काफी मजा किया। लौटते समय मम्मी ने कहा था कि हम अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर इससे ज्यादा आलीशान आयोजन करेंगे। हम लोग भी बहुत खुश थे… बस ये नहीं पता था कि यह डिसाइड करने के बाद खुद उन्हीं की वजह से वह प्लान कभी पूरा नहीं हो सकेगा।