दही थानाक्षेत्र के सराय कटियान निवासी नंदकिशोर ने धनतेरस पर नई कार खरीदी थी। पड़ोसी धर्मपाल द्वारा घर के बाहर बांस लगाने से नंदकिशोर को कार निकालने में दिक्कत हो रही थी। 31 अक्तूबर को इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट में नंदकिशोर की तरफ से शिवराम और फूलदुलारी को चोटें आईं, दूसरे पक्ष से धर्मपाल की मां कलावती और पत्नी जनकदुलारी घायल हो गईं। जनकदुलारी की तहरीर पर नंदकिशोर, राजेश, लंकेश, गुड्डडू, विनोद, टुन्नी, दीपक, तारा और फुलदुलारी पर रिपोर्ट दर्ज की। नंदकिशोर की तहरीर पर धर्मपाल, वीरपाल, प्रियांशु, रोमांशु पर मारपीट और गाली गलौज की धारा में कार्रवाई की। थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है
आसीवन थानाक्षेत्र के लच्छीखेड़ा गांव निवासी सुखबीर (50) को पड़ोसी अशोक ने अपने भाई विपिन के साथ मिलकर जमीन के विवाद में पीट दिया। बचाने आई पत्नी सीमा (35) को भी पीटा। घायल दंपती को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीमा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया।