फतेहपुर चौरासी। ऊगू चौकी से 11 दिन पहले फरार लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से लूट के दो हजार रुपये के सिक्के और तमंचा बरामद किया है।
आसीवन थानाक्षेत्र के गांव टिकरा निवासी बैंक मित्र छेदनू प्रसाद से नौ सितंबर को 3.30 लाख रुपये की लूट हुई थी। 19 सितंबर को मुठभेड़ में पुलिस ने लुटेरे अश्वनी को पकड़ा था। घटना में शामिल दो अन्य सहयोगी मुस्ताक और लकी फरार थे।
ऊगू चौकी इंचार्ज अजय शर्मा ने 22 अक्तूबर को दूसरे आरोपी लकी को भी गिरफ्तार कर लिया था। चौकी में बिठाकर पुलिस कर्मी मैच खेलने लगे थे। तभी मौका पाकर आरोपी लुटेरा भाग निकला था। एसपी ने चौकी इंचार्ज के साथ दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया था। पुलिस फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।
शनिवार देर रात थानाध्यक्ष ने एसआई रविशंकर मिश्र और हमराही के साथ टांडामीता मार्ग स्थित किसान नर्सरी के पास से लूट के वांछित बांगरमऊ के मुस्तफाबाद निवासी लकी ऊर्फ शीबू को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।