Unnao News: बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में नशे की हालत में विवाद के बाद वृद्ध की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई। हत्या के शक में पीड़ित के सूचना देने के बाद भी पुलिस सुरक्षा नहीं कर पाई है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में मामूली विवाद में घर के सामने रहने वाले युवक ने वृद्ध की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। घटना जोगिकोट गांव की है, जहां मंगलवार देर शाम नशे की हालत में विवाद हो गया था। हत्या की सूचना पर दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेहटामुजावर थाना क्षेत्र के गांव जोगी कोट निवासी तुलसीराम (60) बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के संडीला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास गुमटी रखे था। उसमें वह खाने पीने के सामान के साथ पानी पिछले कई सालों से बेच रहा। इसके पहले वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। गुमटी के पीछे ही किराये के मकान में परिजन भी रहते हैं।
गुमटी में समान अधिक होने से वृद्ध उसी में सोता भी था। मंगलवार देर शाम नशे की हालत में तुलसीराम का दुकान के सामने रहने वाले सज्जन से विवाद हुआ था। विवाद के बाद सज्जन ने जान से मारने की धमकी दी थी। हत्या के डर से वृद्ध ने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी थी। बेहटा मुजावर और बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने जांच की थी।
पुलिस ने रात में ही हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
साथ ही, वृद्ध को सुरक्षा का आश्वासन दिया था। रात में ही सज्जन ने वृद्ध की सोते समय ईंट से कूचकर हत्या कर दी। वृद्ध की चीख सुन परिजन बचाने आए, तो हत्यारोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद, सीओ अरविंद चौरसिया फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और रात में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।