उन्नाव। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर युवक से 5.50 लाख रुपये ले लिए। लोन न होने पर युवक ने रुपये मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नवाबगंज कस्बा निवासी गिरीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पछियांव मोहल्ला निवासी रामबाबू ने दुकान खोलने के लिए 35 लाख का लोन दिलाने और उसमें 10 लाख तक की सब्सिडी दिलाने की बात कही थी। रामबाबू ने इसके लिए कानपुर के गोविंद नगर निवासी कमलजीत नाम के व्यक्ति से मिलवाया था। लोन दिलाने के नाम पर रामबाबू ने चार महीने में 5.50 लाख रुपये ले लिए लेकिन लोन नहीं मिला। जब रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि रुपये लेने वाले दोनों युवकों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।