Kanpur News: एकता गुप्ता मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए हत्यारोपी विमल सोनी को बुधवार सुबह पुलिस ने रिमांड पर लिया है। हालांकि 48 घंटे का समय इस सनसनी फैलाने वाली वारदात के खुलासे के लिए बहुत कम है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि अभी उनके पास 60 दिन का समय है। जरूरत पड़ने पर दोबारा रिमांड एप्लीकेशन डाली जाएगी।
कानपुर के एकता हत्याकांड में आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को जेल से कस्टडी रिमांड के लिए लाया गया है। मंगलवार को प्रभारी सीजेएम आशीष कुमार सिंह ने 48 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड स्वीकार कर लिया था। बुधवार सुबह उसे जेल से निकालकर विवेचक के सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने विमल से विस्तृत पूछताछ करने, मृतका का मोबाइल व जिम बैग बरामद करने के लिए सात दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का समय दिया है।
विमल को भी जेल से कोर्ट में तलब किया गया था। विवेचक धर्मेंद्र कुमार राम ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि विमल की बताई जगह पर देर रात खुदाई करने पर एकता का कंकाल बरामद हुआ था।अभियुक्त ने एकता के जिम बैग और मोबाइल को फेंकने की बात कही है, जिसकी बरामदगी नहीं हो सकी है। शव को गाड़ने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था, उसे कम समय में खोदना संभव नहीं था।
इसके लिए कब से तैयारी की जा रही थी, उद्देश्य क्या था यह जानना जरूरी है।विमल ने बयान में एकता का मोबाइल व जिम बैग अलग-अलग जगहों पर फेंकने व चलकर बरामद कराने की बात कही है। हालांकि समय कम होने के कारण अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इन्हीं आधारों पर विवेचक ने विमल को सात दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में देने की मांग की थी।
मां का डीएनए सैंपल लेने की मिली अनुमति
विवेचक को सीजेएम कोर्ट से मृतका एकता की मां का डीएनए सैंपल लेने की अनुमति भी मिल गई है। विवेचक संजय कुमार सिंह ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि एकता की 55 वर्षीय मां सुनीता गुप्ता शुक्लागंज के ऋषिनगर में रहती हैं। एकता के बरामद अवशेष की मृतका की माता सुनीता का डीएनए सैंपल लेकर जांच कराना जरूरी है, जिससे मृतका के शव के अवशेष से मृतका की पहचान हो सके। कोर्ट ने विवेचक की अर्जी मंजूर कर ली है।
विमल से पूछताछ के लिए तैयार किए गए सौ से अधिक सवाल
सिविल लाइंस निवासी शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के आरोपी विमल सोनी से पूछताछ के लिए पुलिस ने सौ से ज्यादा सवालों की लिस्ट तैयार की है। पूछताछ के दौरान की लखनऊ की फोरेंसिक टीम क्राइम सीन का रूपांतरण करेगी और कानपुर की फोरेंसिक टीम दोबारा जांच करेगी।
दोबारा रिमांड एप्लीकेशन डाली जाएगी
एकता गुप्ता मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए हत्यारोपी विमल सोनी को बुधवार सुबह पुलिस जेल गेट से लेगी मेडिकल कराने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। हालांकि 48 घंटे का समय इस सनसनी फैलाने वाली वारदात के खुलासे के लिए बहुत कम है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि अभी उनके पास 60 दिन का समय है। जरूरत पड़ने पर दोबारा रिमांड एप्लीकेशन डाली जाएगी।
ढीट है विमल, समय है बहुत कम
जेल सूत्रों के मुताबिक विमल को पहले दिन तो पछतावा था, लेकिन अगले दिन से उसका स्वभाव नार्मल हो गया। वह लोगों को हंस-हंसकर अपनी कहानी सुनाता दिखाई देता है। किसी को एकता तो किसी को जिम की दूसरी महिलाओं की कहानी सुनाता दिखा। जेल में मॉनीटरिंग भी कराई गई, रिपोर्ट के मुताबिक विमल ढीट है और जल्दी कुछ कबूलने वाला नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी तैयारी तो शुरू कर ही ली है।
अगर टूट गया विमल सोनी तो कुछ बड़े ओहदे वाले फंसेंगे
परिवार वालों का मानना है कि विमल सोनी तो केवल मोहरा है। इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई और है। इसकी चर्चा तो पुलिस महकमे में भी है लेकिन कोई पूरी तरह से बताने को तैयार नहीं है। ऐसे हालात में विमल सोनी को अगर असुरक्षित महसूस किया तो वह टूट जाएगा और अगर विमल सोनी टूट गया, तो ऐसे ऐसे बिंदुओं का खुलासा होगा, जिसकी आशा तो कुछ लोगों को है, लेकिन उम्मीद नहीं।
विमल से पूछे जाने वाले 10 बड़े सवाल
- एकता की हत्या कब, क्यों और कहां पर की गई है?
- हत्या करके ऑफिसर्स क्लब लाया या फिर ऑफिसर्स क्लब में हुआ मर्डर?
- डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब का भी कोई सदस्य मर्डर केस शामिल तो नहीं है?
- क्या अकेले इतना बड़ा गड्ढा खोदकर दफन करना 45 मिनट में संभव है?
- जब शादी तय नहीं थी तो झूठी कहानी पुलिस को क्यों बताई कि शादी तय होने पर झगड़ा हुआ?
- डीएम कंपाउंड का सीसीटीवी कैमरे खराब था या फिर बंद किया गया?
- मर्डर के बाद या फिर पहले एकता को दफन करने के लिए गड्ढा खोदा गया?
- एकता के अलावा क्या अन्य महिलाओं से भी उसके संबंध थे?
- गला घोंटकर ही मारा था या फिर किसी अन्य तरह से मर्डर किया?
- क्या वह डीएम कैंप ऑफिस का अस्थाई कर्मचारी भी है?