UP News: बहराइच हिंसा ने झकझोरा… तो नूरा ने त्याग दिया मुस्लिम पंथ, निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से रचाई शादी

बहराइच हिंसा ने झकझोरा तो नूरा ने मुस्लिम पंथ त्याग दिया। उन्होंने निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली। घरवालों से भय था तो हिंदू संगठनों की शरण ली। 

Noora left Muslim religion hurt by bahraich voilence now became Nisha according to Hindu customs and married

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है। यहां की निवासी नूरा ने मुस्लिम पंथ को त्याग दिया है। उन्होंने निशा बनकर हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई। इसके पीछे नूरा का जो तर्क है, इस पर समाज में चर्चा हो रही है। निशा का कहना है कि बहराइच हिंसा ने उनके जीवन में एक गहरा दुख पैदा किया। हिंसा से आहत होकर उन्होंने सनातन धर्म अपना लिया। 

उन्होंने न सिर्फ सनातन धर्म अपनाया। बल्कि हिंदू युवक अखिलेश से हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह भी कर लिया। अखिलेश जिले के ही मछरेहटा गांव के रहने वाले हैं। इस शादि के लिए निशा और अखिलेश ने एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली। ताकि, उनके विवाह में किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो। विवाह के दौरान संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह थी बहराइच हिंसा

जिस बहराइच हिंसा ने नूरा के मन को इतना व्यथित किया कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया। आइए उसके बारे में जानते हैं। दरअसल, बहराइच में नवरात्रि पर्व में धार्मिक यात्रा के दौरान महज झंडा बदलने की वजह से एक हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर पर गोली के 36 छर्रे मिले थे। इस घटना ने नूरा को अंदर तक झकझोर दिया। अब उन्होंने मुस्लिम पंथ को ही त्याग दिया है। 

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!