उन्नाव। लुटेरों ने रविवार सुबह दिनदहाड़े आयकर अधिवक्ता, उनकी पत्नी और नौकरानी को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर लिया और तीन लाख का माल लूट ले गए। चर्चा है कि करीब 10 लाख की लूट हुई है। इसमें नकदी, जेवर के साथ दो मोबाइल भी शामिल हैं। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पांच टीमें खुलासे के लिए लगाईं।
सदर कोतवाली के जेर खिड़की निवासी आयकर अधिवक्ता सैय्यद कैमूल हसनैन जैदी के घर रविवार सुबह 8:30 बजे तीन लुटेरे पहुंचे। नौकरानी आफरीन को अधिवक्ता का मुवक्किल बताकर दरवाजा खुलवाया। अंदर जाकर लुटेरों ने अधिवक्ता, उनकी पत्नी शाहीन रजा व नौकरानी को गन प्वाइंट पर ले लिया। तीनों की आंखों पर पट्टी और हाथ पीछे बांध दिए। इसके बाद लॉकर खुलवाए और उसमें रखी 1.50 लाख की नकदी और इतने ही कीमत के जेवर लूट लिए। एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद लुटेरे अधिवक्ता व उनकी पत्नी के मोबाइल भी ले गए।
सुबह 10 बजे पड़ोसी इमरान ने एक मामले में सलाह लेने के लिए अधिवक्ता को कॉल की। घंटी गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। वह घर मिलने आए तो मुख्य गेट खुला देख अंदर चले गए। वहां पहले सभी की आंखों से पट्टी हटाई और हाथ खोले। पीड़ित ने इमरान के ही मोबाइल से डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह, कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा एसओजी टीम के साथ पहुंचे और जांच की।
पीड़ित के बयान दर्ज किए। घर में सीसीटीवी नहीं लगा मिला। कालीन का काम करने वाले पड़ोसी शरीफ के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उसमें तीन युवक नजर आए, जो विशेष वर्ग के प्रतीत हो रहे हैं। दो की दाढ़ी होने के साथ सिर पर सफेद टोपी नजर आई। तीनों की लंबाई भी काफी है। पुलिस डीबीआर साथ ले गई। अधिवक्ता ने 1.50 लाख रुपये और इतने ही कीमत के जेवर और मोबाइल लूटने की तहरीर दी है। घटना की जांच को फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड भी पहुंचा लेकिन कुछ खास नहीं मिला। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द खुलासा किया जाएगा।