बीघापुर। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर अकवाबाद में बने टोल प्लाजा का टेंडर बदलते ही कंपनी ने पहले लगे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। इससे नाराज कर्मियों ने विरोध जताया और रखने की मांग की।
अकवाबाद स्थित टोल प्लाजा का ठेका अभी तक रीद्धि-सिद्धि कंपनी के नाम से था। बुधवार से ठेका बंशीलाल गुप्ता प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया। नई कंपनी को टोल मिलते ही मैनेजर ने पहले से तैनात 10 कर्मचारियों को निकालने का आदेश दे दिया। इस पर हंगामा शुरू होगा। क्षेत्रीय लोग भी पहुंचे और पुराने स्टॉफ को रखने की बात कही।
हंगामे की सूचना पर थाने से एसएसआई हरीनिवास शर्मा पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर शांति से निर्णय निकालने की बात कही। तब हंगामा शांत हुआ। उन्होंने बताया कि नई कंपनी के मैनेजर ने गुरुवार तक का समय मांगा है।