पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगभग 32 घंटे पहले हत्या होने की बात सामने आई है। दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच हुए पोस्टमार्टम के हिसाब से लगभग पांच बजे के आसपास घटना अंजाम दी है।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में परिवार के चार लोगों की हत्या में आरोपी मुकेश की ओर से बताई गई हत्याकांड की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। इसमें कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सहमति से सभी के नींद की गोलियां खाने से लेकर खुद ट्रेन के नीचे लेटने तक की कहानी नाटकीय समझ आ रही है।
सोमवार रात ट्रेन के नीचे लेटकर जान देने का प्रयास करते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने लालपुरा मोहल्ले के निवासी सराफा कारोबारी मुकेश वर्मा को पकड़ा था। इसके बाद उसकी पत्नी रेखा, बड़ी बेटी भाव्या, काव्या और अभीष्ट की हत्या की जानकारी पुलिस को मिली तो खलबली मच गई।
सीओ सिटी के सीयूजी नंबर पर भेजा सुसाइड नोट
आनन-फानन पुलिस प्रशासनिक अधिकारी घर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में मुकेश ने बताया कि उसकी पत्नी और तीनों बच्चों को उनकी सहमति से नींद की गोलियां खिलाई और उनके अचेत होने पर सभी को गला कसकर मार डाला था। करीब 15 घंटे 20 मिनट बाद पत्नी के फोन पर स्टेट्स लगाकर और सीओ सिटी के सीयूजी नंबर पर सुसाइड नोट भेजकर घटना के बारे में बताया था। इसके बाद खुद ट्रेन के नीचे लेटकर जान देने का प्रयास किया।
हत्याकांड की कहानी में कई सवाल
बताया गया कि मरुधर एक्सप्रेस के आठ कोच भी उसके ऊपर से निकल गए। इस पूरी कहानी में यह सिद्ध होने पर कि गला कसकर मुकेश ने सभी की हत्या की है। इस पर पुलिस ने रेखा के भाई की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके जेल तो भेज दिया है, लेकिन अभी भी इस हत्याकांड की कहानी में कई सवाल उठ रहे हैं। इनकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस भी जुटी हुई है।
मुकेश पर उसके साढ़ू के गंभीर आरोप
उधर, हत्याकांड के अंजाम देने वाले मुकेश पर उसके साढ़ू ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश की पत्नी रेखा की बहन राखी के पति आशीष वर्मा ने आक्रोश जताया है। उन्होंने बताया कि मुकेश का कानपुर की एक तलाकशुदा महिला से संबंध थे। इस बारे में रेखा ने उनकी पत्नी राखी को भी कई बार फोन करके बताया था। इसे लेकर कई बार मुकेश और उसकी पत्नी का झगड़ा भी होता था, लेकिन मुकेश नहीं मानता था। ऐसी जानकारी मिली है कि 15 लाख रुपये करीबी रिश्तेदारों के पास हैं। मोहल्ले के लोगों में भी बड़ा कर्ज होने की चर्चा है।
शाम को पिज्जा खिलाया… सुबह नींद की गोलियां
मुकेश के भाई राकेश ने बताया कि शाम को बच्चों के लिए मुकेश के घर पर पिज्जा आया था। सभी बच्चों ने पिज्ज खाया था। बताया कि रविवार शाम को परिवार के अन्य सदस्यों ने मुकेश के बेटे आदि को रात लगभग साढ़े नौ बजे मोबाइल चलाते हुए भी देखा था, तब तक सब सही था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं पिज्जा में भी तो कुछ नहीं मिलाया गया था। शाम को पिज्जा खाने के बाद मुकेश ने सोमवार सुबह पत्नी और बच्चों को नींद की गोलियां खिला दी थीं।
32 घंटे पहले सबसे पहले तोड़ा था रेखा ने दम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगभग 32 घंटे पहले हत्या होने की बात सामने आई है। दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच हुए पोस्टमार्टम के हिसाब से लगभग पांच बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि सबसे पहले मुकेश की
पत्नी रेखा ने दम तोड़ा है। इसके बाद उसी के कमरे में सो रही भाव्या और फिर ऊपर कमरे में सो रही काव्या ने दम तोड़ा था।
आखिर में इसे मारा
सबसे अंत में मुकेश के बेटे अभीष्ट की मौत हुई है। चूंकि रेखा, बड़ी बेटी भाव्या और बेटे अभीष्ट के शव भूतल पर बने कमरे में मिले हैं। वहीं पहली मंजिल पर बने कमरे में बीच वाली बेटी काव्या का शव मिला था। ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि मुकेश ने सबसे पहले भूतल पर कमरे में सो रही रेखा, बड़ी बेटी भाव्या को मारा और उसके बाद काव्या को मारने के लिए ऊपर कमरे में गया। इसके बाद नीचे आकर फिर छोटे बेटे अभीष्ट को मारा है।