उन्नाव। अनियमित दिनचर्या और गलत खानपान लोगों को मधुमेह रोगी बना रहा है। एक बार मधुमेह की चपेट में आने के बाद लोग कई खतरनाक बीमारियां जैसे हृदय, आंख, लिवर से संबंधित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अगर व्यक्ति नियमित व्यायाम और समय पर पौष्टिक भोजन ले तो इस बीमारी से बच सकता है।
विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल में जागरूकता गोष्ठी हुई। लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया गया। डॉक्टरों के अनुसार 60 मरीजों की जांच कराने पर औसतन 30 मरीजों में मधुमेह की पुष्टि होती है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने जरूरत है। इससे ग्रसित मरीजों को आलू, शकरकंद, चावल आदि का प्रयोग बिल्कुल नहीं कर देना चाहिए।
मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. अमित तिवारी ने बताया कि मधुमेह को अनदेखा करना दिक्कतें बढ़ाने वाला हो सकता है। खून में इंसुलिन नामक हार्माेंस की कमी होने पर मधुमेह की बीमारी होती है। मधुमेह का लेवल बढ़ने पर आंखों, हृदय, लिवर संबंधी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। बताया कि मधुमेह के लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और सलाह लें। इसके बाद अगर रोग की पुष्टि होती है, तो डॉक्टर की सलाह से दवाओं का सेवन करें। नियमित व्यायाम करें। जांच कराते रहें। शक्कर और शराब का प्रयोग भी बिल्कुल न करें।
—
लक्षण
बार-बार पेशाब लगना, प्यास बढ़ना, थकान महसूस होना, बार-बार भूख लगना, हाथ पैरों में सनसनाहट होना आदि।
—
प्रभाव
डॉक्टर के अनुसार, मधुमेह से हृदय रोग और स्ट्रोक, गुर्दे की विफलता, आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।