हसनगंज। उपनिबंधक कार्यालय को तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू होते ही अधिवक्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को एक दिन का कार्य बहिष्कार किया और एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
हसनगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सजीवन सिंह और महामंत्री राजीव सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपनिबंधक कार्यालय के स्थानांतरण का विरोध किया। बता दें कि उपनिबंधक कार्यालय भवन दूसरे स्थान पर बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए भूमि भी चिह्नित कर ली है। जानकारी होने पर अधिवक्ताओं ने विरोध किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। अध्यक्ष ने बताया कि तहसील परिसर स्थित उपनिबंधक कार्यालय का भवन मजबूत है। यहां क्रेता-विक्रेताओं को बैठने की सुविधा है।
नए कार्यालय निर्माण के लिए जिस भूमि चिह्नित की घई है जो तहसील से एक किलोमीटर दूर है। जहां क्रेता-विक्रेताओं को आवागमन में परेशानी होगी। वहां डीड राइटर, स्टांप विक्रेता, विधि सलाहकार अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था नहीं है। भूमि का चिह्नांकन और आवंटन करते समय अधिवक्ताओं को विश्वास में नहीं लिया गया। अधिवक्ताओं ने नाराजगी जताई है और उन्होंने एक दिन का कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान अधिवक्ता अमर सिंह, प्रदीप सिंह, जावेंद्र, रोहित यादव, अजय, कौशलेंद्र पांडेय, अनूप शर्मा, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।