गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह घने कोहरे के दौरान अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने में कंटेनर चालक ने ब्रेक लगा दी। कंटेनर से पीछे चल रहा दूसरा कंटेनर और स्कॉर्पियो टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार चार युवक और एक कंटेनर का चालक व खलासी घायल हुए हैं। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर देवखरी गांव के सामने गुरुवार सुबह सात बजे लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे कंटेनर के सामने अचानक कुत्ता आने से चालक ने तेज ब्रेक लगा दी। पीछे चल रहा गुवाहटी से दिल्ली जा रहा कंटेनर उसमें टकरा गया, इसी दौरान बिहार प्रांत से इटावा जा रही स्कार्पियो भी कंटेनर में टकरा गई। हादसे के बाद आगे चल रहे कंटेनर को लेकर चालक भाग गया।
हादसे में राजस्थान के अलवर जिले के थाना नौगवां के शेरपुर निवासी कंटेनर चालक आरिफ खान (32), खलासी ताहिर (28) के अलावा स्कॉर्पियो चालक बिहार के जिला सीतामढ़ी के थाना सूपी के गांव ब्राम्ही चिंतामढ़ी निवासी अशोक कुमार (24), मधुरारा के प्रवीण कुमार (26), कनौली के संजीव कुमार (45), बिलांड गांव के मुकुल कुमार सिंह (36) घायल हो गए। यूपीडा की रेस्क्स्यू टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में ही सभी की मरहम पट्टी की। इसके बाद वह दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर खड़े होने से एक्सप्रेसवे का यातायात करीब एक घंटे तक प्रभावित रहा। टीम ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य कराया। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनमें सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।