उन्नाव। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला एसएस अकादमी ने और दूसरा स्पोर्ट्स स्टेडियम इलेवन ने जीता।
जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह और जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला एसएस अकादमी और रॉयल किंग स्टेडियम के बीच खेला गया। रॉयल किंग स्टेडियम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट खोकर 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएस अकादमी 13.5 ओवर में सात विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली और फाइनल में जगह पक्की की।
दूसरा सेमीफाइनल मैच सप्रू क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स स्टेडियम इलेवन के बीच खेला गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सप्रू क्रिकेट अकादमी की टीम 11 ओवर में 66 रन ही सकी। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम इलेवन और एसएस अकादमी के बीच खेला जाएगा।