यूपी: डबलडेकर सहित 62 ट्रेनें पहली दिसंबर से होंगी निरस्त, कुछ के फेरे किए गए कम, ये है पूरी लिस्ट

Trains cancelled in UP: यूपी में कोहरे की वजह से 62 ट्रेनों को पहली दिसंबर से निरस्त कर दिया जाएगा।  पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ऐसी ट्रेनों की सूची जारी की है। ये ट्रेनें 28 फरवरी से संचालित होंगी। 

UP: 62 trains including double decker trains will be cancelled from December 1, some trains have been reduced

कोहरे के चलते डबलडेकर सहित 62 ट्रेनें एक दिसबर से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इनमें से कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं जिनके फेरे कम किए गए हैं। यह व्यवस्था फरवरी तक चलती रहेगी। 

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों की मांग कम रहती है, उन्हें निरस्त किया गया है। कुछ के फेरे भी घटाए गए हैं। 12583 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल, 12584 आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ जं. एक्सप्रेस पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12595 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द रहेगी।

12596 आनंदविहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक, 15059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस व 15060 आनंदविहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक नहीं चलेगी।

15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12538/37 प्रयागराज रामबाग मुजफ्फरपुर दो दिसंबर से आठ जनवरी तक, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ट्रेन 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक, 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक, 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस दो दिसंबर से पहली मार्च तक, 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक नहीं चलेगी।

14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक, 14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस व 14616 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पहली दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 12571/72 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनस, 15035/36 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 15054/53 छपरा लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15119/20 देहरादून-बनारस, 15127/28 नई दिल्ली-बनारस, 15159/60 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/26 आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/73 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/75 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/22 आनन्दविहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523/24 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर, 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. झांसी-लखनऊ जं., 12180/79 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं, 13019/20 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस भी अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी।

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Related Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit eiusmod tempor ncididunt ut labore et dolore magna
Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!