पुरवा। ट्रैक्टर की टक्कर से हुई संविदा लाइनमैन की मौत पर परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मंगतखेड़ा-पड़री मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस और एसडीएम ने परिजनों से बात की। पिता की तहरीर पर चालक पर रिपोर्ट दर्ज होने और मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। इस दौरान डेढ़ घंटे तक राहगीर परेशान रहे।
कोतवाली क्षेत्र के पौंगहा निवासी बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन अंकित (24) पुत्र कमलेश की 27 नवंबर को ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई थी। उसके साथी जगरूप (26) और हर्ष (25) घायल हुए थे। 28 नवंबर की शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर ले गए थे। 29 नवंबर की सुबह 11 बजे मंगतखेड़ा-पड़री मार्ग पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुरवा, मौरावां और अचलगंज थानों की फोर्स के साथ एसडीएम उदितनारायण सेंगर पहुंचे और परिजनों से बात की।
परिजनों ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजे की मांग की। एसडीएम के निर्देश पर मृतक के पिता कमलेश की तहरीर पर मझखोरिया निवासी चालक अनिल अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। एसडीएम ने जांच कर मुआवजे का आश्वासन भी दिया। तब कहीं 12:30 बजे परिजन शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए शव ले गए। कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।