उन्नाव। जिले में प्रस्तावित दो बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तैयारियां तेजी से जारी हैं। दोनों प्रोजेक्ट में किसानों से अधिग्रहीत की गई भूमि का 90 फीसदी भुगतान कर दिया गया है। इसी महीने से निर्माण शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। काम प्रभावित न हो इसके लिए अधिग्रहीत भूमि पर खेती करने पर रोक लगा दी गई है।
प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने जा रही है। इसमें लघु, उद्यम इकाइयों की स्थापना की जानी है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे भी औद्योगिक गलियारा बनाने की पहल दिसंबर 2023 में हुई थी। इसके लिए बिछिया ब्लाक क्षेत्र के सराय कटियान व मुर्तजानगर गांव में गलियारे बनाने के लिए 125.72 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। किसानों को 231 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।
किसानों से जमीन लेने के बाद अब प्रस्तावित भूमि पर दिसंबर से 80 करोड़ से 132 केवी का बड़ा बिजलीघर और पांच करोड़ से 33/11 केवी क्षमता का छोटे उपकेंद्र बनाने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। पानी की टंकी, सड़क आदि का निर्माण भी जल्द होगा। गलियारे में लगभग 300 बड़े व छोटे उद्यम लगाने से यहां पर रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। इससे लगभग 45 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
इनसेट———-
एक्सप्रेसवे व कानपुर-लखनऊ हाइवे को जोड़ेगी रिंग रोड
उन्नाव। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम को रोकने और राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के लिए आउटर रिंग रोड प्रस्तावित है। आउटर रिंग रोड कानपुर देहात, नगर के साथ उन्नाव से होकर भी गुजरेगी। जिले में इसकी लंबाई 27.900 किलोमीटर होगी। इसके लिए 30 गांवों से 192 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण हुआ है। अब तक 284 करोड़ का मुआवजा किसानों को दिया गया है। वर्तमान में लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (एनई-6) का निर्माण तेजी से हो रहा है। यह रिंग रोड आजाद मार्ग तिराहे पर एक्सप्रेसवे व कानपुर-लखनऊ हाइवे को जोड़ेगी। इस रिंग रोड से वाहन शहर के बाहर से ही कानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात सहित अन्य जनपद जा सकेंगे। (संवाद)—————————-
आउटर रिंग रोड व औद्योगिक गलियारे पर एक नजर
– तीन शहरों के बीच की रिंग रोड कानपुर नगर में 62.2, कानपुर देहात चार और जनपद में 27.900 किमी, लंबी होगी।
– 192 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण, 284 करोड़ का भुगतान, शहर के बाहर से दूसरे जनपद जा सकेंगे वाहन।
– औद्योगिक गलियारा दो गांवों मुर्तजा नगर व सराय कटियान में बनेगा।
– 125.72 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत, 231 करोड़ का भुगतान, 300 उद्यम स्थापित होने से 45 हजार को मिलेगा रोजगार।———————-
–
औद्योगिक गलियारे व रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो गया है। जिन किसानों की भूमि ली गई है, उन्हें मुआवजा दे दिया गया है। दोनों प्रोजेक्टों पर इसी महीने काम शुरू कराने की तैयारी है। किसानों से अधिग्रहीत की गई जमीन पर अब फसल की बुआई करने पर रोक लगा दी गई है।
– प्रमेश श्रीवास्तव, भूमि अध्याप्ति अधिकारी।