उन्नाव। कासिम नगर नई बस्ती में चोरों ने ऑटो चालक के घर को निशाना बनाया। ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने एक लाख की नकदी और पांच लाख के जेवर पार कर दिए। पुलिस ने जांच की और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
सदर कोतवाली के कासिम नगर नई बस्ती निवासी हरिपाल ऑटो चालक है। एक सप्ताह पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्नी निर्मला गर्भवती है, घर में अकेली होने से वह तीन दिन पहले मायके गुलाबखेड़ा गई थी, घर पर ताला लगा था। मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी और बक्से में रखी एक लाख की नगदी और पांच लाख कीमत के जेवर चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखा तो निर्मला को फोन पर सूचना दी। निर्मला के घर आने पर उसने पुलिस को बताया। पुलिस ने जांच की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि जांच की गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।