कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार से एक माह तक डायवर्जन किया गया है। उन्नाव में फ्लाईओवर के लिए आज से दूसरी लेन पर गर्डर रखे जाएंगे।
सोनिक के पास गंगा एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर के लिए सोमवार से हाईवे की दूसरी लेन (लखनऊ से कानपुर) पर गर्डर रखने का काम होगा। कुल 16 गर्डर रखने और उन्हें जोड़ने के लिए एक महीने तक डायवर्जन रहेगा। दोनों तरफ के वाहन एक ही लेन से निकाले जाएंगे। इससे यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगेगा।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए सोनिक मोड़ के पास फ्लाईओवर बनाने का काम 20 अक्तूबर को शुरू हुआ था। कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली लेन पर काम कराया गया और इस दौरान 52 दिनों तक 200 मीटर में ट्रैफिक डायवर्जन रहा। 12 दिसंबर को एक लेन का काम खत्म होने के बाद अब लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली लेन पर बाकी बचे 16 गर्डर रखने हैं। निर्माण एजेंसी ने सोमवार से काम शुरू करने की तैयारी की है।
क्रेन व अन्य मशीनें पहुंच गईं है। हाईवे के ट्रैफिक बशीरतगंज के पास से कानपुर लेन से निकाला जाएगा और यह वाहन सोनिक मोड़ से आगे फिर से अपनी अलग-अलग लेन में चल सकेंगे। निर्माण एजेंसी ने यातायात पुलिस से इसकी अनुमति ली है। यातायात प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि सोमवार से काम शुरू करने की अनुमति दी गई है। जाम न लगे इसके लिए अतिरिक्त कर्मी लगाए जाएंगे।