पाटन। तहसील क्षेत्र के मनिकापुर में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार के नेतृत्व में एक अवैध निर्माण ध्वस्त कराया। कई अन्य को नोटिस देकर खुद निर्माण तोड़ने की हिदायत दी है।
मोहकमपुर निवासी जयप्रकाश, रानू साहू, विनोद साहू, धुन्नी लोधी, धुंनर, अभय साहू समेत करीब दो दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। बताया था कि मनिकापुर गोशाला के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि को प्रधान व लेखपाल ने सांठगांठ कर बेच दिया है। इस जमीन पर मकान बन रहे हैं। प्रकरण को अमर उजाला ने शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अरसला नाज व नायब तहसीलदार अशोक शुक्ला ने शनिवार शाम राजस्व टीम के साथ पैमाइश कराई। चकभगनखेड़ा निवासी गंगाराम की निर्माणाधीन इमारत ग्राम समाज की जमीन पर मिलने पर बुलडोजर से उसे ध्वस्त कराया। साथ ही दो दिन के अंदर मलबा हटवा लेने की चेतावनी भी दी। इस कार्रवाई को कुछ लोग आंशिक बता रहे हैं तो वहीं, कुछ इसे शासन को रिपोर्ट देने के लिए सिर्फ कोरम पूरा करना बता रहे हैं। तहसीलदार अरसला नाज ने बताया कि नियम के अनुसार सभी अवैध कब्जाधारकों नोटिस दी गई है, कार्रवाई की जा रही है।