औरास। पुलिस थाने के पीछे दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंचे दरोगा को युवकों ने पीट दिया। दरोगा ने दो युवकों पर गला दबाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। नौ अज्ञात लोगों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
औरास कस्बे में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पीछे स्टेडियम में आठ जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था। आठ टीमों ने प्रतिभाग किया था। हार व जीत को लेकर दो टीमों में विवाद हुआ था। पुलिस थाने के पीछे रास्ते में मंगलवार शाम सात बजे दोनों टीमों के खिलाड़ियों में मारपीट हो गई।
सूचना पर थाने में मौजूद दरोगा राममोहन सिंह हमराही अनुपम सिंह के साथ पहुंचे और झगड़ा कर रहे युवकों को शांत कराने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने दरोगा की पिटाई कर दी। दरोगा का आरोप है कि सत्येंद्र प्रताप सिंह और रोहित सिंह ने उनका गला दबाने का भी प्रयास किया
साथ रहे सिपाही ने किसी तरह उन्हें बचाया। दरोगा से मारपीट की सूचना पर थाने से फोर्स पहुंचा और सत्येंद्र व रोहित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य युवक भाग निकले। थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया दरोगा राममोहन सिंह की तहरीर पर दो नामजद और आठ-नौ अज्ञात पर मारपीट, जानलेवा हमला और सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।