Unnao News: मृतक के छोटे भाई अंकित के अनुसार युवती, पिता के साथ कार चलाना सीख रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। कार्यवाहक थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण द्विवेदी ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत हुई है। कार को कब्जे में लिया है। कार किसकी और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में कार चलाना सीख रही युवती ने सड़क किनारे पतावर काट युवक को टक्कर मार दी। युवक और पास में खड़ी उसकी बाइक नहर में गिर गई। युवक के ऊपर कार भी गिर गई। हादसे के बाद कार सवार पिता-पुत्री भाग गए। कार के नीचे दबे युवक को जब तक लोग निकाल पाते, उसकी मौत हो गई।
अचलगंज के नेवरना गांव निवासी मनोज चौरसिया (38) पान की खेती करते थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे वह बाइक से चपरी गांव के पास नहर पटरी किनारे बाइक खड़ी करके, भीठ में लगाने के लिए पतावर काटने लगे। इसी दौरान नेवरना गांव निवासी युवक, बेटी को कार चलाना सिखा रहा था। बेकाबू कार ने पतावर काट रहे मनोज और उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
कार भी नहर में जाकर पलट गई
मनोज बाइक सहित नहर में गिर गए और उनके ऊपर से कार भी नहर में जाकर पलट गई। चपरी गांव निवासी रिषभदेव सिंह ने पुलिस को सूचना दी। डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के नीचे दबे मनोज को निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां शांति देवी और तीन भाई बेहाल हैं।
पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
छोटे भाई अंकित के अनुसार युवती, पिता के साथ कार चलाना सीख रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। कार्यवाहक थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण द्विवेदी ने बताया कि घटना में एक युवक की मौत हुई है। कार को कब्जे में लिया है। कार किसकी और हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है।
चार साल की बच्ची के सिर से पहले मां, अब पिता का छिना साया
घटना का शिकार हुए मनोज की चार साल की बेटी खुशी है। डेढ़ साल पहले उसकी निशा की प्रसव के दौरान संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पिता ही उसका पालन-पोषण कर रहे थे। इस घटना से अब बच्ची के सिर से पिता का भी साया छिन गया।
डेढ़ साल में परिवार के तीसरे सदस्य की मौत से सदमे में परिवार
मनोज के छोटे भाई अंकित ने बताया कि डेढ़ साल में परिवार के तीसरे सदस्य की मौत हुई है। मनोज की पत्नी की मौत के छह माह बाद ही उसके सबसे बड़े भाई संतोष की मलेरिया के चलते मौत हो गई थी। परिवार इन दोनों मौतों के सदमें से उबरा भी नहीं था कि इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।