बीघापुर। पाटन-धानीखेड़ा मार्ग पर महेशखेड़ा के पास गुरुवार शाम सराफ से लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने 14 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक्सरे में पीड़ित के हाथ में छर्रे लगने की पुष्टि नहीं हुई।
बारासगवर थानाक्षेत्र के कुंभी निवासी रोहित सोनी गुरुवार शाम 4:30 बजे रौतापुर गांव स्थित दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि महेशखेड़ा गांव के पास दो बाइक सवार लुटेरे उन पर फायर करके जेवर वाला बैग लूट ले गए। पीड़ित ने दाहिने हाथ में गोली के छर्रे लगने की बात बताई थी। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़ित का एक्सरे कराया लेकिन छर्रे लगने की पुष्टि नहीं हुई। चोट कैसे लगी, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने दूसरे दिन भी पीड़ित सराफ को मीडिया के सामने नहीं आने दिया। पुलिस पीड़ित के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है। सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि घटना संदिग्ध है, फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पीड़ित के हाथ का एक्सरे कराया गया है, छर्रे लगने की पुष्टि नहीं हुई है।