बरेली के फतेहगंज पूर्वी में शुक्रवार को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों में खलबली मची रही।

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में रेलवे की टीम ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरा मची रही। स्टेशन रोड, बिलपुर क्रॉसिंग समेत कई स्थानों पर रेलवे की जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए। अतिक्रमण हटने से इन मार्गों से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
रेलवे किनारे, स्टेशन रोड व बिलपुर क्रॉसिंग समेत कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने खोखा, झोपड़ी डालकर कब्जा कर रखा था। बिलपुर क्रॉसिंग के पास भी ठेले व खोखे लगे होने से अक्सर जाम लगा रहता था। कुछ लोग जबरन रेलवे की जमीन पर कब्जा कर दूसरे दुकानदारों से अवैध वसूली व दलाली भी लेते थे। इसकी जानकारी जब रेलवे के अधिकारियों को मिली, तब उन्होंने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
दो दिन पहले रेलकर्मियों ने अतिक्रमणकारियों को खुद ही हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ लोग दबंगई दिखाने लगे। इसी के चलते शुक्रवार को आरपीएफ इंचार्ज नरवीर सिंह और थाना पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया|
सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी
आरपीएफ पुलिस चौकी इंचार्ज नरवीर सिंह ने बताया कि क्रॉसिंग और स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया। रेलवे की तरफ से बिलपुर रोड पर दीवार बनाई गई है। आरपीएफ पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि कस्बे की तरफ भी एक और सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। अगर कोई रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।