
उन्नाव। बिछिया के सराय कटियान गांव में बनने वाले औद्योगिक गलियारे में उद्यम स्थापित करने के लिए विदेशी कंपनियां आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक बड़ी कंपनी यहां 4000 करोड़ से मछली पालन इकाई लगाने जा रही है। मंगलवार को कागजी प्रक्रिया कंपनी ने लखनऊ में पूरी कर ली है।
प्रदेश सरकार सभी एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास क्षेत्र विकसित करने जा रही है। इसमें लघु, उद्यम इकाइयों की स्थापना की जानी है। इसमें ही गंगा एक्सप्रेसवे भी शामिल है। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे भी औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए बिछिया ब्लाक क्षेत्र के सराय कटियान में 132 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की गई है। इस औद्योगिक गलियारे में उद्यम लगाने के लिए विदेशी कंपनियों भी काफी उत्साहित हैं। अब तक दो कंपनियों ने उद्यम लगाने की तैयारी शुरू की है।
सोमवार को हालैंड की कंपनी केनपैक ने उद्यम स्थापना के लिए भूमि पूजन किया था। इसी कड़ी में यूएई की एक्वा कल्चर कंपनी का नाम जुड़ गया है। यह कंपनी मछली पालन सहित अन्य कार्य करती हैं। डीएम गौरांग राठी ने बताया कि कंपनी 50 एकड़ में 4000 करोड़ से उद्यम लगाएगी। इसके लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करा दी गई है। जल्द ही कंपनी द्वारा धरातल पर काम शुरू कराने की उम्मीद है।
इनसेट————
उद्यम लगने से खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
औद्योगिक गलियारे में देशी और विदेशी कंपनियों के बड़े उद्यम लगने से रोजगार के तमाम नए अवसर खुलेंगे। एक अनुमान के मुताबिक, दो उद्यम लगने से करीब 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 15 हजार को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। साथ ही इस औद्योगिक क्षेत्र के आसपास आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। देश-विदेश में बिकने वाले उत्पाद जिले में बनने से यहां काफी निवेश होगा। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नाव का नाम होगा।
इनसेट————-
गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए दूसरे जनपदों में पहुंचना होगा आसान
औद्योगिक गलियारा गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक बनाया जा रहा है। जिसकी दूरी करीब एक किलोमीटर से भी कम है। ऐसे में गलियारे में उद्यम लगाने वालों को उत्पाद लाने ले जाने में परेशानी नहीं होगी। गंगा एक्सप्रेसवे के एक तरफ मेरठ तो दूसरी ओर प्रयागराज है। इसे और विस्तारित करने की भी तैयारी है। इससे उद्यमियों को दूसरे जनपदों व प्रदेशों में उत्पाद भेजने में आसानी होगी।
—–
औद्योगिक गलियारा पर एक नजर
– सराय कटियान गांव में बनेगा गलियारा
– लगभग 132 हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहीत
– 500 बीघा क्षेत्रफल में विकसित होगा गलियारा
– 100 से अधिक इकाइयों के स्थापित होने का अनुमान
– 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का होगा निर्माण
– 30 मीटर चौड़ी होगी सड़क
– चार लाख लीटर पानी की होगी व्यवस्था
– गलियारे में हरियाली के लिए होगा पौधरोपण