शुक्लागंज। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अगेहरा गांव में शनिवार को गांव निवासी तरुण सिंह (50) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। चचेरे भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे।
इसके बाद हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इससे हाजीपुर संपर्क मार्ग पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बीद में पुलिस ने युवक की मां की तहरीर पर गांव के तीन युवकों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की, जिसके बाद लोग शांत हुए। अगेहरा गांव निवासी तरुण सिंह (50) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शनिवार को उनका शव घर के अंदर मिला था।
पत्नी के बच्चों के साथ रायबरेली मायके जाने से वह घर में अकेले रह रहे थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। चचेरे भाई कुंदन सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि हत्या के आरोपी उसके भाई के शव को ट्रैक्टर से अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। उसने पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने रास्ते में रोककर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उधर, पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान हाजीपुर संपर्क मार्ग पर आवागमन एक घंटे तक बाधित रहा।
मौके पर पहुंचे हाजीपुर चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेफ्टी सीमिया से मौत होने की पुष्टि हुई है। कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने।
मां चित्रा सिंह की तहरीर पर गांव के पंकज सिंह, संतोष सिंह और विक्की सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।