उन्नाव। सफाई कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव हाकिमटोला मोहल्ले में सड़क किनारे मिला। ससुरालीजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि हुई। पुलिस गिरने से सिर में हल्की चोट लगने की बात कह रही है।
सदर कोतवाली के लोधनहार निवासी वीरेंद्र (40) हिलौली ब्लॉक के जेरा गांव में सफाई कर्मी था। वीरेंद्र सुबह 11 बजे बाइक से निकले थे। कुछ देर बाद हाकिमटोला के पास पड़े मिले। राहगीरों ने अस्पताल भेजा, जहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मृतक के ससुरालीजन पहुंचे और हत्या का आरोप लगा हंगामा किया।
अस्पताल चौकी इंचार्ज अंजनी सिंह ने सभी को शांत कराया। हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि पर सभी शव लेकर चले गए। पति की मौत से पत्नी संगीता, बेटी सिमरन और संध्या बेहाल हैं। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि परिजन आरोप लगा रहे थे, रिपोर्ट आने के बाद सब शांत हो गए और शव लेकर चले गए।