
चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पति पर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर परिजनों को भेजने का आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 फरवरी 2019 को उसका विवाह हरदोई के अरवल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय तक वैवाहिक जीवन ठीक रहा। बाद में ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। गुजारा भत्ता का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमा वापस लेने के लिए पति की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। महिला का आरोप है कि पति ने पूर्व में चोरी छिपे बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो अब परिवार के लोगों को भेज रहा है। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
———————-
पिलर व पेड़ उखाड़ने पर चार पर रिपोर्ट
बेहटामुजावर। थानाक्षेत्र के कांटा गुलजारपुर निवासी मुसीद खां ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसकी जमीन शेरपुरकला गांव में है। डीएम के निर्देश पर 12 दिसंबर 2024 को राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश की थी। उसने सीमेंट के पिलर के साथ आम के पेड़ लगा दिए थे। सहखातेदार गांव के चार लोगों ने 13 दिसंबर की रात पिलर और पेड़ उखाड़ कर नष्ट कर दिए। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रफाऊद्दीन, मुबीन खां, मारूफ खां व शहनूर खां पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। (संवाद)
——————–
चोरी की लोहे की चादरों के साथ दो गिरफ्तार
सफीपुर। नवनिर्मित मकान से चुराई गईंं 12 लोहे की चादरों के साथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरी निवासी शिवाकांत ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि गांव के बाहर सफीपुर-मियागंज मार्ग पर उसने मकान का निर्माण कराया है। जहां 12 लोहे की चादरें रखी थीं, जो शनिवार रात चोरी हो गईं। पुलिस ने संदेह के आधार पर कस्बे के मोहल्ला पीरजादगान निवासी आशिफ खां की दुकान पर छापा मारा, जहां से चोरी की गईं चादरों के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव खादिमअलीखेड़ा निवासी विजय पासी व सहयोगी दुकान मालिक आशिफ खां को पकड़ा गया। कोतवाल श्यामनारायण सिंह ने बताया कि लोहे की चादरें, प्रयोग में लाई गई बिना नंबर की बाइक कब्जे में ले ली है। दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है। (संवाद)