Toronto Plane Crash: ‘हम चमगादड़ की तरह उल्टे लटके हुए थे’, विमान में सवार लोगों ने बताई आपबीती

डेल्टा एयरलाइंस ने विमान ने अमेरिका के मिनेपोलिस से सोमवार दोपहर बाद उड़ान भरी थी और उसे कनाडा में टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रनवे पर बर्फ होने की वजह से विमान के पायलट्स ने लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे पर फिसलते हुए पलट गया।

डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया था। अब इस विमान हादसे की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दरअसल विमान लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

हादसे के वीडियो आए सामने
हादसे की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला यात्री सीट लैंडिंग के बाद सीट पर उल्टी लटकी हुई है। दरअसल सीट बेल्ट बंधे होने की वजह से वह विमान के पलटने पर गिर नहीं पाई, लेकिन विमान के पलटने की वजह से उल्टा लटक गई। महिला ने हादसे में जिंदा बचने पर खुशी भी जताई और भगवान का शुक्रिया अदा किया। एक अन्य यात्री ने हादसे को याद करते हुए बताया कि हादसे के दौरान वे लोग चमगादड़ की तरह विमान में उल्टे लटके हुए थे। उस यात्री ने भी हादसे में जिंदा बचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह हादसे में बचने के बाद इतना खुश था कि उसने अपने बराबर में बैठे अनजान व्यक्ति को गले लगा लिया। 

रनवे पर बर्फ के चलते फिसला विमान
डेल्टा एयरलाइंस ने विमान ने अमेरिका के मिनेपोलिस से सोमवार दोपहर बाद उड़ान भरी थी और उसे कनाडा में टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रनवे पर बर्फ होने की वजह से विमान के पायलट्स ने लैंडिंग के वक्त नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे पर फिसलते हुए पलट गया। हादसे में 17 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग पुरुष और 40 साल की एक महिला शामिल है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

https://x.com/MichaelSCollura?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1891598780115665062%7Ctwgr%5E12f295eab94ba6e6b1a6a887973904fb5d2641f5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fworld%2Ftoronto-plane-crash-people-recall-how-they-were-hanging-upside-down-like-bets-2025-02-18

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!