Delhi: एलजी के अभिभाषण के बीच दिल्ली विधानसभा में जोरदार हंगामा, आतिशी समेत विपक्ष के सभी विधायक किए बाहर

Delhi News Huge uproar in Delhi Assembly during LG speech Speaker throws out everyone including Atishi

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत AAP के सभी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। 

दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभाषण शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय से भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाने का विरोध करना शुरू कर दिया।

Delhi Assembly LIVE : पेश की गई CAG रिपोर्ट, हंगामे के चलते AAP के सभी  विधायक किए गए सस्पेंड | Delhi Assembly LIVE CAG report tabled all AAP MLAs  suspended after uproar

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक आतिशी को बाहर निकाला गया।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण में हंगामे से बाधा पड़ गई। एलजी ने सदन में कहा कि राजस्व बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है। यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण के लिए लघु मध्यम और दीर्घकालिक योजना लागू करेगी। दिल्ली को सबसे स्वच्छ शहर और स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम लाने का प्रयास किया जाएगा। 

उपराज्यपाल ने अभिभाषण में भाजपा सरकार की भावी योजना का उल्लेख किया साथ ही आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार की नाकामियों की भी चर्चा की। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाते दिखे।

दिल्ली विधानसभा से निलंबित किए गए नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत AAP के 11 विधायकों को निलंबित कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “बीजेपी ने मख्यमंत्री कार्यालय में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की फोटो की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है…मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी, डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से बड़े हैं? क्या वह डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? इसी के खिलाफ AAP ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती।”

Tags

Share this post:

Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Welcome to M&M Bioscope News, your go-to source for the latest and most comprehensive updates in the world of bioscopes!