
बीघापुर। तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल में टकराने से चालक की मौत हो गई। पीछे बैठे साथी को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।
बारासगवर थानाक्षेत्र के नंदुलनखेड़ा गांव निवासी संतोष कुमार पासवान (42) मुंबई में शटरिंग का काम करता था। 15 दिन पहले वह घर आया था। बुधवार शाम गांव के बिंदादीन की बाइक से सब्जी खरीदने बाजार गया था। लौटते समय बाइक संतोष चला रहा था। गांव से पहले बद्रीलखन खेड़ा के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गई। संतोष का सिर खंभे से टकराने से वह गंभीर घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बिंदादीन को मामूली चोटें आईं। भाई राकेश ने बताया वह तीन भाइयों में छोटा था। पति की मौत से पत्नी पुष्पा, भाई राजेश और बच्चों में मिथुन, सचिन और बेटी जूली बेहाल हैं। थानाध्यक्ष धर्मेंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि बिजली पोल से बाइक टकराई थी। युवक की मौत हुई है।