
सोनिक। हाईवे पर निर्माणाधीन अंडरपास के पास से गुजरते समय एक खाली ट्रक अचानक खराब हो गया। इससे ट्रक वहीं पर बीच सड़क पर रुक गया। रूट डायवर्जन होने से देखते ही देखते पीछे वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। इस दौरान करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। बाद में कार्यदायी संस्था ने खराब ट्रक को किनारे कराया, जिसके बाद जाम खुल सका।
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के अंडरपास का कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बसीरतगंज के नजदीक निर्माण चल रहा है। इस कार्य के चलते 200 मीटर तक रूट डायवर्जन लागू है। दोनों तरफ के वाहन एक लेन से ही निकाले जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर 12 बजे लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहा ट्रक अचानक बसीरतगंज के पास हाईवे पर बंद हो गया। रोड पर ही खराबी आने से ट्रक वहीं पर खड़ा हो गया। इससे पीछे आने वाले वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सी लग गई।
देखते ही देखते ही वाहनों की कतार दो किलोमीटर तक पहुंच गई। इस दौरान भीषण जाम लग गया। लोग परेशान हो गए। कार्यदायी संस्था ने क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क के किनारे कराया। तब कहीं जाकर दोपहर दो बजे जाम खुल सका।