
सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र के कटरा के निकट पंक्चर बनाने वाले युवक को पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक कार सवारों को टायर में केमिकल डालने के नाम पर लंबे समय से चूना लगा रहा था। बिजली विभाग के जेई ने शनिवार को शंका होने पर पुलिस बुला ली। उनकी तहरीर पर पुलिस कार्रवाई की।
फतेपुर जनपद के कस्बा निवासी नूरूल हक कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही थाना क्षेत्र के कटरा मंदिर के निकट किराये की दुकान में पंचर बनाने का काम करता था और वहीं रहता था। वह हवा चेक कराने और पंक्चर बनवाने के लिए आने वाले कार सवार लोगों को टायर लहराने की बात कहकर झांसे में लेता था। टायर में केमिकल डालने के नाम पर तीन से चार हजार रुपये की ठगी कर लेता था। दही बिजली उपकेंद्र में तैनात जेई विजय पाल यादव ने बताया कि 16 फरवरी को लखनऊ जाते समय उसने रोका और पहिया लहराने की बात कही।
केमिकल डालने के नाम तीन हजार रुपये लिए। कुछ दूर चलने के बाद ही टायर खराब हो गए और बदलवाने पड़े। शनिवार दोपहर सोहरामऊ में तैनात बिजली विभाग के जेई शिवांशु दुबे लखनऊ की ओर जा रहे थे। एक बाइक सवार ने आकर टायर में लहर होने की बात कही। गाड़ी रोकने के बाद बाइक सवार जेई को एक पंक्चर की दुकान पर लेकर पहुंचा। टायर की लहर दूर करने के नाम पर केमिकल के नाम पर नील मिलाकर पानी भरने लगा। शक होने पर जेई ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को देख एक युवक भाग निकला जबकि नूरूल हक को पुलिस ने पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि जेई विजयपाल यादव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी ने स्वीकारा है कि वह कार सवारों के साथ ठगी कर रहा था।