
अचलगंज (उन्नाव)। इंटर की परीक्षा देने बाइक से जा रहे दो सगे भाई उन्नाव-लालगंज हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़े भाई को परिजनों ने गंभीर हालत में लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों इंटर की परीक्षा देने बीघापुर जा रहे थे। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
बारासगवर थानाक्षेत्र के बरदहा गांव निवासी कमलदास सूरत में नौकरी करते हैं। पत्नी रानी एक बेटी और दो बेटों के साथ शहर के आदर्शनगर मोहल्ले में किराये पर रहतीं हैं। बड़ा बेटा शिवपूजन (19) और छोटा बेटा शिवम (18) बीघापुर तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर स्थित भगवान बक्स सिंह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र हैं। सोमवार सुबह 8:30 बजे से गणित विषय की परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए सुबह करीब सात बजे दोनों बीघापुर तहसील क्षेत्र के आरबीएस इंटर कॉलेज बाइक से जा रहे थे।
बाइक शिवपूजन चला रहा था। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बाबाखेड़ा के पास आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने एक डंपर आने से बाइक अनियंत्रित होकर, बराबर में चल रहे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शिवम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवपूजन को रेफर किया गया। परिजन लखनऊ में इलाज करा रहे हैं। बहन शिवानी ने बताया कि बड़ा भाई के एक बार फेल हो गया था। इसी कारण दोनों इंटर में थे। अचलगंज थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। बड़ा भाई घायल है। घटना की जांच की जा रही है। चालक का पता लगाया जा रहा है। ट्रक में रेलवे का सामान लदा है।
इनसेट—————–
परीक्षा केंद्र पहुंचने की जल्दबाजी भी हादसे की वजह
परीक्षा केंद्र पहुंचने की जल्दबाजी भी हादसे की वजह बनी। शहर से परीक्षा केंद्र की दूरी 45 किलोमीटर है। दोनों सुबह सात बजे शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बाबाखेड़ा के पास पहुंचे थे। उन दोनों को 8:30 से पहले परीक्षा केंद्र की 35 किलोमीटर दूरी और तय करनी थी। इसी वजह से वाहनों को ओवरटेक करते हुए तेजी से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे, तभी आगे चल रहा डंपर अचानक सामने आ गया और उससे बचने की कोशिश में तेज ब्रेक लगाने से बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गई।
पिता के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम
अचलगंज। मृतक के पिता सूरत में होने और दो बेटों में एक की मौत और दूसरे के गंभीर होने से मां और बहन उसका इलाज कराने लखनऊ चली गईं। परिजन और रिश्तेदार पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव चले गए। घटना की सूचना पर पिता भी आ रहे हैं। उनके आने के बाद अंतिम संस्कार होगा। (संवाद)